अगर पाना चाहते हैं अच्छी जॉब तो LinkedIn रहें एक्टिव

अगर पाना चाहते हैं अच्छी जॉब तो  LinkedIn रहें एक्टिव.

अगर आप अच्‍छी जॉब पाना चाहते हैं,  लेकिन यह नहीं जानते कि कहां हायरिंग चल रही है और  कहां अप्‍लाई करना चाहिए, तो आप परेशान न हों। आप खुद को. कुछ सोशल साइट्स पर सक्रिय रखें। आपको किसी भी वक्‍त अच्‍छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। आइए, जानते हैं किस साइट्स आपको कौन सी जॉब मिल सकती है…।…
कंपनियां सोशल साइट पर तलाशती हैं कैंडिडेट – आज के दौर में लगभग सभी बड़ी कंपनियां हायरिंग के वक्‍त सोशल साइट्स पर कैंडिडेट्स तलाशती हैं। – उपयुक्‍त कैंडिडेट मिलने पर वह खुद ही जॉब ऑफर कर देती हैं। – वे हायरिंग के वक्‍त सोशल साइट पर आपकी एक्टिविटी के आधार पर सेलेक्‍शन करती हैं।…

 

लिंक्‍डइन पर सबसे ज्‍यादा चांस – एसोचैम के ताजा सर्वे के मुताबिक, 68 फीसदी एचआर मैनेजर्स कैंडिडेट की तलाश में सोशल साइट्स का सहारा लेते हैं। – सर्वे के मुताबिक, लिंक्‍डइन सबसे… बड़ी साइट है, जिसे रिक्रूटमेंट के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।…

इस लिए यहां सक्रिय रहने पर नौकरी का सबसे ज्‍यादा चांस है। – इसके बाद फेसबुक और ट्विटर का सहारा लिया जाता है।…

ऐसे में इन साइट्स पर सक्रिय रहने से आप एक अच्‍छी नौकरी पा सकते हैं। –

कुछ अन्‍य साइट्स पर सक्रियता भी आपको अच्‍छी नौकरी दिला सकती है…

अगर पाना चाहते हैं अच्छी जॉब तो इन सोशल साइट्स पर रहें एक्टिव…

लिंक्‍डइन पर एक्टिव होना बेहद जरूरी – अगर आप जॉब पाना चाहते हैं तो लिंक्‍डइन पर प्रोफाइल बनाने में कुछ सावधानी बरतें। – अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर विशेष…

अगर आप जॉब पाना चाहते हैं तो लिंक्‍डइन पर प्रोफाइल बनाने में कुछ सावधानी बरतें।…

अपना लेटेस्‍ट फोटो, अपनी एजुकेशनल इन्‍फॉरमेशन, समरी में अपनी जॉब प्रोफाइल और स्किल जैसी जानकारी जरूर अपलोड करनी चाहिए।…

ध्‍यान रखें कि जिस तरह हम अपना बायोडेटा तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह लिंक्‍डइन पर अपनी प्रोफाइल पर इन्‍फॉरमेशन शेयर करनी चाहिए।…
आजकल लगभग सभी बड़ी कंपनियां हायरिंग करने से पहले लिंक्‍डइन पर आपकी प्रोफाइल और आपकी पोस्‍ट को जरूर चेक करती हैं…
इसलिए यहां कुछ भी पोस्‍ट करते वक्‍त पूरी सावधानी जरूरत बरतें।…
आपकी जॉब प्रोफाइल के मुताबिक कौन-कौन सी कंपनियों में हो रही है उसकी जानकारी आपको मिलती रहेगी…

Uncategorized

Leave a Reply